Kamran Akmal questions Team India's Playing XI for WTC Final against New Zealand| Oneindia Sports

2021-06-28 33

Pakistan's wicket-keeper batsman Kamran Akmal has questioned the selection of Team India in the World Test Championship Final. He has said that the combination of the Indian team was completely wrong for this match and he had to bear the brunt of it. He also said that Team India could not perform well even in batting.

World Test Championship 2021 का खिताब New Zealand ने अपने नाम कर लिया है। New Zealand ने खिताबी मुकाबले में Team India को 8 विकटों से हराकर टेस्ट चैंपियनशिप का पहला खिताब अपने नाम कर लिया है। Team India की हार पर लगातार क्रिकेट जगत से प्रतिक्रियाएं आ रही है। अब Pakistan Cricket Team के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ Kamran Akmal ने भी भारतीय टीम की इस हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि Team India का कॉम्बिनेशन इस मुकाबले के लिए पूरी तरह गलत रहा और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय टीम की Batting मे भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

#KamranAkmal #WTCFinal #NewZealandWonWTCFinal